2024 में गोल्डन जुबली सैफी डे को भव्य रूप में आयोजित करके सैफी सरनेम देने वाले सभी बुजुर्गो वा उनके परिवार को सम्मानित करना।
सैफी समाज के गरीब तबके में रोजगार की स्थिति को बेहतर करने लिए बेरोजगार युवकों को तकनीकी तालीम दिलाई जाएगी।फंड एकत्र करके कारोबार को बेहतर करने में मदद की जाएगी।
सैफी समाज में अभी भी उच्च शिक्षा की बहुत कमी है।कमेटी इस पर विशेष रूप से क्रम बद्ध तरीके से कार्य करेगी।
लोहा, लकड़ी ,तांबा पीतल वा अन्य धातुओं से मुतालिक पुस्तैनी दस्तकारी का काम करने वाली हिंदुस्तान की वह कॉम जिसको 6 अप्रैल 1975 को अमरोहा की सरजमी पर ” सैफी” सरनेम मिला
इस कॉम ने खेत खलिहानों , वा कल कारखानों से लेकर जंगे मैदान और धरती से लेकर आसमान तक होने वाली प्रगति वा विकास के सभी कार्यों में अपना योगदान देकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।
जूते चप्पल मरम्मत करने वालो की रांपी से लेकर ,बड़े बड़े कल पुर्जे बनाने, बांध वा पुलों के निर्माण में इस कॉम ने अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया है।इसके अतिरिक्त सभी व्यवसायी वर्गो, दस्तकारों, जैसे कुम्हार, दर्जी, बुनकर, नाई, सुनार, राज मिस्त्री वा फर्नीचर निर्माता आदि के कामों में आने वाले औजार इसी कॉम के द्वारा बनाए जाते हैं।
अर्थात इस काम का देश वा समाज के विकास में बहुत अहम रोल रहा है।
तजुर्बा समाज की सेवा में
अध्यक्ष
दिनांक 03/03/2024 को होटल कृष्ण सागर डासना गाजियाबाद में ऑल इंडिया सैफी राब्ता कमेटी का वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे कमेटी के आजीवन सदस्यों (लाईफ टाइम मेंबर्स) और सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग के एजेंडे के मुताबिक कार्यक्रम का आगाज कलामे पाक की तिलावत से किया गया।
सैफी समाज के गरीब तबके में रोजगार की स्थिति को बेहतर करने लिए बेरोजगार युवकों को तकनीकी तालीम दिलाई जाएगी
सैफी समाज में अभी भी उच्च शिक्षा की बहुत कमी है।कमेटी इस पर विशेष रूप से क्रम बद्ध तरीके से कार्य करेगी।
सैफी समाज को जागरूक करके समाज की बहुत सी बुराइयों को दूर किया जाएगा अर्थात ऑल इण्डिया सैफी राब्ता कमेटी “Health Wealth and
Twelfth” के सिद्धांत पर कार्य करेगी।
हमारे साथी
पुरस्कार
समर्थक
शाखा कार्यालय
हमारे आने वाले प्रोग्राम बहुत ही जल्दी वेबसाइट पर पब्लिश हो जायेंगे कृपया करके वेबसाइट को विजिट करते रहें
वक़्त की पाबन्दी के साथ तशरीफ़ लाएं
ऑल इंडिया सैफी राब्ता कमेटी की कार्यकारणी
ऑल इण्डिया सैफी राब्ता कमेटी
“Health Wealth and
twelfth” के सिद्धांत पर कार्य करेगी
Volunteer
…………………………
Supporter
…………………………
Volunteer
…………………………
ऑल इंडिया सैफी राब्ता कमेटी के कार्यों को पढ़ते रहें …………..